Home » राजस्थान » राजस्थान में बारिश का अलर्ट:सर्दी लौटी; माउंट आबू, हनुमानगढ़, फतेहपुर में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज

राजस्थान में बारिश का अलर्ट:सर्दी लौटी; माउंट आबू, हनुमानगढ़, फतेहपुर में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज

राजस्थान में उत्तरी हवा चलने से सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है। कुछ शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। बाड़मेर, जैसलमेर समेत पश्चिमी राजस्थान के दूसरे शहरों में दिन का अधिकतम तापमान औसत से 4 डिग्री नीचे दर्ज हुआ।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ 2 अप्रैल से सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से दक्षिण राजस्थान के 8 जिलों में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शनिवार सुबह प्रदेशभर में मौसम साफ रहा और तेज हवा चली। जयपुर, दौसा, अजमेर, जोधपुर, सीकर, नागौर समेत कई जिलों में कल दिनभर ठंडी हवा चली। इससे राज्य के लगभग सभी शहरों के तापमान में गिरावट हुई।

दोपहर बाद दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में बादल छाए और हवा चली। उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में बादल छाने से यहां लोगों को धूप और गर्मी से राहत रही। कल दिन में सबसे अधिक तापमान फलौदी में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

बाड़मेर, धौलपुर, डूंगरपुर, कोटा में कल अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में 32.4, जोधपुर में 32, बीकानेर में 31.8 चूरू में 31.2, गंगानगर में 31.3, सीकर में 29, अलवर में 31, अजमेर में 30.5 और उदयपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

राजधानी जयपुर में कल अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में कल दिनभर आसमान साफ रहा, लेकिन दोपहर बाद शाम होने के साथ आसमान में बादल छाने लगे और देर रात को ठंडी हवाएं चली। जयपुर में कल न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

इन शहरों में रही तेज सर्दी राज्य में उत्तरी हवाएं चलने से कुछ शहरों में रात में सर्दी अचानक बढ़ गई। हनुमानगढ़ में कल न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर (सीकर) में 7.2 और माउंट आबू (सिरोही) में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पाली, करौली, सिरोही, बारां, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, सीकर, पिलानी, भीलवाड़ा और टोंक में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।

अब आगे क्या? जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राजस्थान में 1 अप्रैल तक उत्तरी हवाओं का असर रहेगा और तापमान औसत से नीचे ही दर्ज होंगे। 2 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में मेघगर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने 2 अप्रैल को उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी और झालावाड़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार