Home » मनोरंजन » जयपुर में हवन करते दिखे एक्टर आशीष विद्यार्थी:बॉलीवुड फिल्म ‘हॉक्स’ की शूटिंग चल रही, नारायण निवास होटल में फिल्माए गए अहम सीन

जयपुर में हवन करते दिखे एक्टर आशीष विद्यार्थी:बॉलीवुड फिल्म ‘हॉक्स’ की शूटिंग चल रही, नारायण निवास होटल में फिल्माए गए अहम सीन

जयपुर में बॉलीवुड की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘हॉक्स’ की शूटिंग चल रही है। फिल्म का निर्देशन जयपुर के फिल्ममेकर दीपांकर प्रकाश कर रहे हैं। गुरुवार को नारायण निवास होटल में फिल्म के एक्टर आशीष विद्यार्थी ने सीन शूट किए।

फिल्म में आशीष विद्यार्थी एक नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। इस मौके पर नारायण निवास की ऐतिहासिक बिल्डिंग के सामने एक हवन सीन फिल्माया गया, जिसमें आशीष विद्यार्थी पूरे विधि-विधान के साथ पंडितों की मौजूदगी में हवन करते दिखे। इस सीन में जयपुर के स्थानीय कलाकार भी मौजूद रहे।

नारायण निवास की ऐतिहासिक बिल्डिंग के सामने एक हवन सीन फिल्माया गया, जिसमें आशीष विद्यार्थी पूरे विधि-विधान के साथ पंडितों की मौजूदगी में हवन करते दिखे।
नारायण निवास की ऐतिहासिक बिल्डिंग के सामने एक हवन सीन फिल्माया गया, जिसमें आशीष विद्यार्थी पूरे विधि-विधान के साथ पंडितों की मौजूदगी में हवन करते दिखे।

शाम को रंगीन पार्टी सीन में झलका राजस्थान का रंग शूटिंग का अगला हिस्सा नारायण निवास के पूल एरिया गार्डन में फिल्माया गया, जहां पार्टी थीम पर आधारित सीन के दौरान राजस्थानी कलाकार भी परफॉर्म करते दिखे। राजस्थान के लोकसंगीत की प्रस्तुति पर आशीष विद्यार्थी और यशपाल शर्मा ने राजस्थानी संगीत का आनंद लेते हुए अपने सीन शूट किए।

फिल्म का निर्देशन दीपांकर प्रकाश कर रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन दीपांकर प्रकाश कर रहे हैं।

सशक्त कास्ट, थ्रिलिंग कहानी डायरेक्टर दीपांकर प्रकाश ने बताया- हॉक्स एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें बरुण सोबती, राशि देशपांडे, राजेंद्र गुप्ता, यशपाल शर्मा जैसे अनुभवी कलाकार नजर आएंगे। फिल्म को थिएटर और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म के लिए तैयार किया जा रहा है। इसे तीन महीने बाद रिलीज करने की योजना है।

इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने आशीष विद्यार्थी के साथ फोटो भी क्लिक करवाई।
इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने आशीष विद्यार्थी के साथ फोटो भी क्लिक करवाई।

दीपांकर ने आगे कहा- हमें जयपुर में शूटिंग करते हुए 17 दिन हो चुके हैं और कुल 22 दिन का शेड्यूल यहीं रखा गया है। मेरी हमेशा यह कोशिश रहती है कि मेरे प्रोजेक्ट्स में राजस्थान की आत्मा झलके। जयपुर की खूबसूरत लोकेशन्स, समृद्ध संस्कृति और स्थापत्य कला को एक बार फिर बड़े पर्दे पर जीवंत रूप में देखना दर्शकों के लिए खास अनुभव होगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार