जयपुर एयरपोर्ट पर NRI उद्योगपति वासु श्रॉफ (85) को जांच के नाम पर रोकने का मामला सामने आया है। वे एयरपोर्ट पर 5 घंटे तक व्हीलचेयर पर बैठे रहे।
इस दौरान उनकी 10 साल पुरानी रोलेक्स की 35 लाख की घड़ी को भी जब्त कर लिया गया। रीगल ग्रुप के चेयरमैन श्रॉफ ने कि मेरे देश में मेरे साथ हुए ऐसे व्यवहार से मैं दुखी हूं।
दरअसल, वासु श्रॉफ 11 अप्रैल को जयपुर पहुंचे थे। उन्हें सीकर के फतेहपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाना था।
आरोप- 10 साल पुरानी घड़ी की मांगी कस्टम ड्यूटी
व्हीलचेयर पर वासु को जयपुर एयरपोर्ट पर लगभग 5 घंटे तक जांच के नाम पर बैठाकर रखा। वासु ने बताया-उन्हें टॉयलेट तक नहीं जाने दिया।
जांच के दौरान उनके हाथ में बंधी लगभग 35 लाख रुपए की रोलेक्स घड़ी को भी उतरवाकर ड्यूटी जमा करने की मांग की गई। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि यह घड़ी लगभग 10 साल से ज्यादा पुरानी है।
मैं पहले ही सभी शुल्क दे चुका हूं। कस्टम के अधिकारियों ने उनकी बात पर असहमति जताते हुए फिर से ड्यूटी जमा करने की मांग की और घड़ी अपने पास रख ली।

वापस जाते वक्त भी घड़ी नहीं लौटाई
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उनसे कहा कि अब इस मामले पर उच्च अधिकारी ही फैसला करेंगे। वासु श्रॉफ 16 अप्रैल को दुबई लौटे थे। इससे पहले उनके स्टाफ ने जयपुर एयरपोर्ट पर अधिकारियों से घड़ी वापस मांगी, लेकिन उन्हें नहीं लौटाई गई
न एयरपोर्ट पर कोई बोर्ड न कोई जानकारी- श्रॉफ
श्रॉफ ने कहा कि कस्टम केंद्र की एक छोटी कियोस्क बनी थी। इस पर किसी तरह का कोई बोर्ड भी नहीं लगा हुआ था। ऐसे में सरकार को इस दिशा में भी कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।
ताकि एयरपोर्ट पर यात्रियों को बेवजह परेशान ना होना पड़े। वहीं, बिजनेस के एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि- मूल रूप से भारत के रहने वाले उद्योगपति को बेवजह जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान किया गया।
जयपुर से दुबई लौटने के दौरान भी उन्हें घड़ी नहीं लौटाई गई। इसके बाद मैंने व्यक्तिगत तौर पर जयपुर पहुंच 19 अप्रैल को घड़ी वापस ली और उन्हें दुबई जाकर लौटाई।
इस मामले को लेकर हमने जयपुर एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों से भी संपर्क की कोशिश की। लेकिन उनसे हमारी बातचीत नहीं हो पाई।






