जयपुर में झूठ बोलकर एक युवती से शादी करने का मामला सामने आया है। घर के अंदर आरोपी पति ने युवती को बंधक बनाकर रखा। मारपीट कर रुपयों की मांग करने के साथ कई बार जान से मारने का प्रयास किया। मुहाना थाने में पीड़ित विवाहिता ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच एसआई रोहिताश कर रहे हैं।
पुलिस न बताया- सांगानेर की रहने वाली 34 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने खुद को एक नामी कंपनी में रीजनल मैनेजर होना बताया। खुद का मकान व गाड़ी बताते हुए उसे अपने प्यार के जाल में फांस लिया। झूठ बोलकर उससे शादी कर ली। शादी के बाद किराए के कमरे में ले जाकर बंद कर दिया।
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट कर रुपयों की डिमांड की गई। मांग पूरी नहीं करने पर कई बार जान से मारने की कोशिश भी की। टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने कोर्ट के जरिए आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।






