Home » राजस्थान » कोटा में 8वीं क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या:घर में अकेली थी नाबालिग; मां का आरोप- गली के लड़के के कारण बेटी ने जान दी

कोटा में 8वीं क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या:घर में अकेली थी नाबालिग; मां का आरोप- गली के लड़के के कारण बेटी ने जान दी

कोटा में नाबालिग लड़की (14) ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उसने खाना बनाया और मां को फोन कर कहा- मम्मी खाना तैयार हो गया है, किसी को लेने भेज दो।

दोपहर में जब मां घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने और पर भी नाबालिग ने गेट नहीं खोला तो पड़ोसियों की मदद से गेट तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा तो नाबालिग फंदे पर लटकी हुई थी। मामला नयापुरा थाना क्षेत्र का है।

मां का आरोप- गली के लड़के की वजह से बेटी ने की आत्महत्या मां ने बताया- मेरी बेटी 8वीं क्लास में पढ़ती थी। पति और बेटा गांव में खेती-बाड़ी करते हैं। मैं बेटी के साथ कोटा में रहकर हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करती हूं। मैं शुक्रवार को सुबह ड्यूटी पर चली गई थी और बेटी घर में अकेली थी।

मां ने बताया- बेटी ने खाना बनाया और सुबह 11 बजे फोन कर कहा- मम्मी, खाना तैयार हो गया है, किसी को लेने भेज दो। दोपहर में जब मैं घर पहुंची तो गेट बंद मिला। आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने पर भी बेटी ने गेट नहीं खोला। पड़ोसियों की मदद से गेट तोड़ा गया तो अंदर बेटी साड़ी के फंदे से लटकी मिली।

आरोपी ने भी जान देने की कोशिश की मां ने बताया- गुरुवार को बेटी किसी लड़के से फोन पर बात कर रही थी। इस पर उसको समझाया था। इसके अलावा गली का एक लड़का भी लंबे समय से बेटी को परेशान कर रहा था। लड़के और उसकी मां को घर बुलाकर समझाया और लड़के को थप्पड़ भी मारा था। लड़के ने बेटी को बहन मानने की कसम खाई थी।

मां ने आरोप लगाया कि लड़के ने बेटी पर दबाव डाला, इसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। आरोपी लड़के ने भी जान देने की कोशिश की है। उसने जहरीला पदार्थ खाया है। वह एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती है।

सुसाइड के कारण सामने नहीं आए नयापुरा थाना एसआई नन्द सिंह ने बताया कि लड़की को एमबीएस हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए हैं। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। गली के लड़के द्वारा सुसाइड की कोशिश की जानकारी की पुष्टि नहीं हुई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार