Home » मनोरंजन » बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन का म्यूजिकल कॉन्सर्ट आज:बिना बैंक ट्रैक के देंगी लाइव परफॉर्मेंस, जी स्टूडियो में शाम 7 बजे से शो

बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन का म्यूजिकल कॉन्सर्ट आज:बिना बैंक ट्रैक के देंगी लाइव परफॉर्मेंस, जी स्टूडियो में शाम 7 बजे से शो

सिंगर नेहा भसीन आज शाम जयपुर में परफॉर्म करेंगी। शो शाम 7 बजे सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जी स्टूडियो में होगा। ‘आई बिलीव’ टाइटल वाले इस म्यूजिकल इवेंट की खास बात यह है कि नेहा बिना किसी बैंक ट्रैक के स्टेज पर लाइव परफॉर्म करेंगी। ऑडियंस को एकदम रियल और अनप्लग्ड म्यूजिक सुनने को मिलेगा। नेहा अपने हिट सॉन्ग्स ‘जग घूमेया’, ‘दिल दियां गल्ला’, ‘कुड़ी गुजरात दी’, ‘मधानीया’ और ‘बाजरे दा सिट्टा’ को लाइव परफॉर्म करेंगी।

शो को लेकर फैंस के लिए दैनिक भास्कर ने एक खास कॉन्टेस्ट आयोजित किया। इसमें दो सवाल पूछे गए थे, जिनके जवाब भेजने के लिए हजारों रीडर्स ने पार्टिसिपेट किया। शुक्रवार को ड्रा निकाला गया, जिसमें दोनों सवालों के सही जवाब देने वाले 75 भाग्यशाली कपल्स को फैन पिट के टिकट मिलेंगे। इन विजेताओं को कॉल कर सूचना दे दी गई है। सभी चुने गए कपल्स शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच दैनिक भास्कर के जयपुर ऑफिस से अपने टिकट कलेक्ट कर सकते हैं।

इस शो में 5 साल से ज्यादा उम्र वाले शामिल हो सकेंगे। टिकट की शुरुआत 499 रुपए से है, जो 50 हजार रुपए तक जाती है। सीट्स ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर दी जाएंगी। टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। इस इवेंट का एक्सक्लूसिव मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर है।

पांच कैटेगरी में बंटे हैं टिकट

  • सिल्वर: 500 रुपए
  • गोल्ड: 999 रुपए
  • फैनपिट: 1499 रुपए
  • वीआईपी लाउंज (6 लोग): 30,000 रुपए
  • वीआईपी लाउंज एक्सक्लूसिव: 50,000 रुपए

नेहा भसीन को उनकी आवाज और सिंगिंग स्टाइल के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं, जिनमें फिल्मफेयर, स्टार स्क्रीन और जी सिने अवॉर्ड शामिल हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार