Home » राजस्थान » मालिक की मौजूदगी में घर में चोरी:जयपुर में बाइक से आए बदमाश, बाहर से गेट बंद कर भागे

मालिक की मौजूदगी में घर में चोरी:जयपुर में बाइक से आए बदमाश, बाहर से गेट बंद कर भागे

जयपुर में मालिक की मौजूदगी में घर में घुसकर बदमाश कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरी करने आए बदमाश बाइक से आए थे। वारदात कर गेट को बाहर से बंद कर फरार हो गए। श्याम नगर थाने में पीड़ित ने अनजान चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे CCTV फुटेजों में कैद हुए चोरों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया- झोटवाड़ा निवासी रविन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह पिछले चार साल से संतोष नगर श्याम नगर में दोस्त भीम सिंह के साथ रहते है। 30 अप्रैल को दोनों दोस्त सेकेंड फ्लोर पर मौजूद घर में सो रहे थे। सुबह करीब 6:30 बजे गेट खुला पाकर चोर घर के अंदर घुस गए। कमरे में रखा आईपेड, आईफोन, घड़ी, पर्स आदि कीमती सामान चोरी कर ले गए।

सुबह जाग होने पर सामान गायब मिलने पर चोरी का पता चला। घर के पास लगे CCTV फुटेज खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। बाइक पर आए तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। एक बदमाश बाइक लेकर निगरानी रखता रहा। उसके दोनों साथियों ने घर में घुसकर चोरी की। श्याम नगर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर