Home » राजस्थान » सलूंबर में 5 मिनट में एटीएम को लूटा:स्कॉर्पियो में आए बदमाश, सीसीटीवी पर स्प्रे कर कटर से काटा, 8.35 लाख लेकर फरार

सलूंबर में 5 मिनट में एटीएम को लूटा:स्कॉर्पियो में आए बदमाश, सीसीटीवी पर स्प्रे कर कटर से काटा, 8.35 लाख लेकर फरार

सलूंबर में नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम को काटकर 8 लाख 35 हजार रुपए लूट लिए। बदमाश स्कॉर्पियो में आए थे और अपने साथ एटीएम काटने का पूरा सामान लेकर आए थे। महज 5 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना शनिवार सुबह पंचायत समिति कार्यालय के सामने उदयपुर रोड स्थित एटीएम की है।

सीसीटीवी कैमरों में बदमाश एटीएम के अंदर जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। सूत्रों के अनुसार बदमाश पेशेवर प्रतीत हो रहे हैं, क्योंकि वे एटीएम तोड़ने का सारा सामान साथ लेकर आए थे और बेहद कम समय में वारदात को अंजाम दिया।

3 PHOTOS में समझिए पूरी वारदात…

सीसीटीवी फुटेज में कैद बदमाश। स्कॉर्पियो से उतरकर एटीएम की तरफ जाते दिखे नकाबपोश।
सीसीटीवी फुटेज में कैद बदमाश। स्कॉर्पियो से उतरकर एटीएम की तरफ जाते दिखे नकाबपोश।
सीसीटीवी में कैद पहला दृश्य: तड़के 3:15 बजे एटीएम में घुसते नकाबपोश बदमाश। हाथों में दिख रहा एटीएम काटने का सामान।
सीसीटीवी में कैद पहला दृश्य: तड़के 3:15 बजे एटीएम में घुसते नकाबपोश बदमाश। हाथों में दिख रहा एटीएम काटने का सामान।
8.35 लाख की लूट के बाद फरार होते बदमाश। स्कॉर्पियो में सवार होकर हुए फरार।
8.35 लाख की लूट के बाद फरार होते बदमाश। स्कॉर्पियो में सवार होकर हुए फरार।

राहगीरों ने पुलिस को दी सुचना सलूंबर थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया- घटना आज तड़के करीब साढे तीन बजे की है। सड़क पर सुबह लोगों का आना शुरू हुआ, तब एटीएम लूट की घटना का पता चला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंककर्मियों को भी मौके पर बुलाया गया।

नकाब से छुपा रखा था चेहरा थानाधिकारी ने बताया- 4 बदमाश एक सफेद रंग की स्कोर्पियो में आए थ। एटीएम को काटने के लिए गैस कटर, स्प्रे और अन्य सामान भी साथ था। बदमाशों ने अपना चेहरा नकाब से छुपा रखा था। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश सामान लेकर एटीएम के अंदर जाते दिखे है।

अंदर जाकर सीसीटीवी पर स्प्रे किया एटीएम के अंदर जाकर सीसीटीवी पर स्प्रे किया। उसके बाद कटर से एटीएम को काटा और रुपए लेकर गए। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल, पुलिस डिप्टी हेरम्भ जोशी, थानाधिकारी मनीष खोईवाल सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार