Home » राजस्थान » कार में मिले सवा करोड़ के पुराने नोट:1000 की 98 तो 500 की 73 गड्डियां मिली, मेगा हाइवे पर सलूंबर पुलिस ने पकड़ा तीन जनों को

कार में मिले सवा करोड़ के पुराने नोट:1000 की 98 तो 500 की 73 गड्डियां मिली, मेगा हाइवे पर सलूंबर पुलिस ने पकड़ा तीन जनों को

सलूंबर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हाइवे पर एक कार से करीब सवा करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त किए है। इसमें सवार तीन जनों को पुलिस ने पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ये नोट बदलावाने आए थे।

सलूंबर एसपी राजेश यादव ने बताया कि सलूंबर थानाधिकारी मनीष खोईवाल को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उदयपुर-सलूम्बर मेगाहाइवे पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक कार को रुकवाया और चेक किया तो अंदर नोटों की गड्डियां पड़ी मिली थी।

पुलिस ने मामले तीन आरोपियों को पकड़ा जो गाड़ी में सवार थे। पुलिस ने नोटों की गिनती की तो सामने आया कि कार में 1000 रुपए की 98 गड्डियां तो 73 गड्डियां 500 रुए की थे। कुल मिलाकर यह राशि करीब एक करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपए थी।

एसपी ने बताया कि गाड़ी में ही कुछ खली कागजों के साथ केमिकल मिला था। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने नांदेड के रहने वाले पदमावत कुलकर्णी, कन्हैयालाल मेहता औरद कयूम को पकड़ा है। एसपी ने बताया कि कन्हैयालाल सलूंबर के बस्सी का ही रहने वाला है और मुंबई में व्यापार करता है।

सलूंबर पुलिस ने जब्त किए नोट और पकड़े तीन आरोपी
सलूंबर पुलिस ने जब्त किए नोट और पकड़े तीन आरोपी

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में लोगों ने बातया कि हम नोट बदलवाने आए है और इसके बदले हमे 12 प्रतिशत वेल्यू मिल रहा था।

थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि पुराने नोटो का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार