Home » राष्ट्रीय » अवनीत की फोटो लाइक करने पर विराट कोहली की सफाई:बोले- इसके पीछे कोई इरादा नहीं था, कृपया बेवजह कोई भी बातें न बनाएं

अवनीत की फोटो लाइक करने पर विराट कोहली की सफाई:बोले- इसके पीछे कोई इरादा नहीं था, कृपया बेवजह कोई भी बातें न बनाएं

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक पोस्ट को लाइक किया था। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद विराट ने उस लाइक को हटा दिया था। लेकिन इसी बीच विराट के लाइक का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। अब इस मामले में विराट ने सफाई दी है।

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि फीड क्लियर करते समय ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया बेवजह कोई भी बातें नहीं बनाएं। समझने के लिए धन्यवाद।

जैसे ही विराट ने अवनीत कौर के फैंस पेज की पोस्ट लाइक की, उसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘कोहली साहब, ये क्या था? तो दूसरे ने लिखा, ‘कौन-कौन विराट कोहली के लाइक को देखने यहां आया था?। इसके अलावा कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स करते हुए कहा, ‘बेटा अकाय पापा का फोन वापस कर दो।

विराट कोहली ने अवनीत कौर के फैन पेज की इस पोस्ट को लाइक किया था।

शुभमन गिल से लिंकअप की चर्चा

इस साल अवनीत ने दुबई में भारत के एक चैंपियंस ट्रॉफी मैच की तस्वीरें शेयर कीं, जिसके बाद शुभमन गिल के साथ उनके रिलेशन की चर्चाएं तेज हो गईं। एक तस्वीर में उन्होंने शुभमन को बर्थडे विश भी किया था। हालांकि, फैंस का मानना है कि अवनीत असल में प्रोड्यूसर राघव शर्मा को डेट कर रही हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर