गोविंदगढ़ के गांव आलीसर में पानी की समस्या से परेशान महिलाएं आज बर्तन लेकर पंचायत परिसर पहुंचीं। महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और पानी की अनियमित आपूर्ति पर नाराजगी जताई।
ब्राह्मण मोहल्ले के निवासियों का आरोप है कि प्रशासक प्रभु नारायण भेदभाव करते हैं। मोहल्लेवासियों के अनुसार, प्रशासक के परिजन मनमर्जी से पानी की सप्लाई नियंत्रित करते हैं। कई दिनों से पानी नहीं आने की शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला।
स्थानीय निवासी प्रभु दयाल शर्मा ने बताया कि उनके मोहल्ले में पानी या तो आता ही नहीं, या सिर्फ 2-5 मिनट के लिए आता है। प्रशासक से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती। प्रशासक प्रभु नारायण का कहना है कि बिजली की आपूर्ति न होने से टंकी में पानी नहीं भर पाया। उन्होंने बताया कि दो बोरिंग में पानी कम होने के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई है। उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।





