Home » राजस्थान » जयपुर में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से लूट:आंखों में डाला मिर्च पाउडर, गहने-कैश छीनकर भागे बदमाश

जयपुर में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से लूट:आंखों में डाला मिर्च पाउडर, गहने-कैश छीनकर भागे बदमाश

जयपुर में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से लूट का मामला सामने आया है। आंखों में मिर्च पाउडर जैसा पदार्थ डालकर बदमाश गहने-कैश छीनकर भाग निकले। गांधी नगर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया- लूट की वारदात झालाना डूंगरी के शिव कॉलोनी निवासी मन्नी देवी (65) के साथ हुई। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे वह बकरियों को पानी पिलाने झालाना के जंगल में गई थी। बकरियों के पानी पीने के दौरान वह पेड़ के नीचे बैठ गई। इस दौरान पीछे से दो लड़कों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर जैसा पदार्थ डाल दिया।

आंखों में जलन के दौरान बदमाशों ने उसके कान के टॉपस व गले से जोल्या तोड़ लिया। उसके पर्स में रखे 20 हजार रुपए भी छीन लिए। बदमाशों के लूट की वारदात कर भागते समय आंख मसलते हुए देखा तो उनमें एक लड़का कालू उर्फ अनिकेत होना दिखाई दिया। गांधी नगर थाने जाकर पीड़िता ने देर शाम दोनों बदमाशों के खिलाफ गहने-कैश लूट का मामला दर्ज करवाया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर