कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के बापू कॉलोनी में दिनदहाड़े एक रेलवे कर्मचारी की बाइक चोरी हो गई। चोरी की यह घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो संदिग्ध बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। पीड़ित कर्मचारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
रेलवे वर्कशॉप कर्मचारी सुरेश 16 मई की दोपहर को बापू कॉलोनी में अपने सहकर्मी नरेंद्र बैरवा से मिलने गया था। उसने अपनी बाइक रोड पर खड़ी की और सहकर्मी से मिलने घर के अंदर चला गया। करीब एक घंटे बाद जब वह बाहर निकला तो बाइक गायब थी।
CCTV में कैद हुई वारदात
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो बदमाश गली में रैकी करते हुए दिखाई दिए। एक बदमाश ने गली से गुजरते समय बाइक का लॉक तोड़ा और आगे निकल गया। कुछ देर बाद दोनों बदमाश वापस आए और बाइक लेकर फरार हो गए।
रेलवे कॉलोनी थाना सीआई रामस्वरूप मीणा ने बताया कि बाइक चोरी की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
