Poola Jada
Home » राजस्थान » शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए बायलॉज में परिवर्तन के निर्देश :उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए बायलॉज में परिवर्तन के निर्देश :उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

जयपुर(सुनील शर्मा) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने शेखावाटी क्षेत्र की ऐतिहासिक हवेलियों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार को लेकर गुरुवार को शासन सचिवालय स्थित उपमुख्यमंत्री कार्यालय के सभागार में एक अहम बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि आवश्यक हो तो बायलॉज में बदलाव कर हवेलियों के संरक्षण और पुनर्निर्माण को प्रोत्साहन दिया जाए। उन्होंने इस दिशा में सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन राजेश कुमार यादव,पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग निदेशक पंकज धरेन्द्र तथा पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक (विकास) राजेश शर्मा उपस्थित रहे।इसके अलावा झुंझुनू,चूरू और सीकर के जिला कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।बैठक में इस क्षेत्र में कार्यरत विषय विशेषज्ञों ने भी वर्चुअल रूप से भाग लिया।

दिया कुमारी ने निर्देश दिए कि झुंझुनू जिले की 267,सीकर जिले की 268 और चूरू जिले की 113 हवेलियों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए,जिसमें उनके वास्तविक स्वामित्व के दस्तावेज तथा वर्तमान स्थिति के फोटोग्राफ्स शामिल हों।साथ ही उपमुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इन विरासत भवनों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो, इसके लिए तीनों जिलों के कलेक्टरों को सतर्क और सक्रिय रहने की आवश्यकता है।

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शेखावाटी की हवेलियां राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर हैं और इनके संरक्षण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार