Home » राजस्थान » जयपुर-दिल्ली रोड पर लोगों ने लगाया जाम:गंदे पानी से परेशान लोग प्रदर्शन करने उतरे, बोले- सीवरेज का पानी मिलकर आ रहा

जयपुर-दिल्ली रोड पर लोगों ने लगाया जाम:गंदे पानी से परेशान लोग प्रदर्शन करने उतरे, बोले- सीवरेज का पानी मिलकर आ रहा

जयपुर में दिल्ली रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के आसपास बस्ती में रहने वाले लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन कर सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों का आरोप है कि यहां पिछले 5-7 दिन से पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिलकर आ रहा है। इस कारण लोगों को यहां पानी के लिए टैंकर मंगवाना पड़ रहा है। जबकि इस मामले की शिकायत वे कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को कर चुके हैं, लेकिन आज तक इस समस्या का कोई निस्तारण नहीं हुआ।

आज दिन में जब एक कार्यक्रम से बानसूर से लौट रहे गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म यहां से गुजरे तो उन्होंने भी इस लोगों की समस्या को सुना और मौके से जयपुर कलेक्टर को फोन करके समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करवाने के निर्देश दिए।

स्थानीय लोगों ने बताया- इस समस्या से पंजाबी कालोनी, सिंह कॉलोनी, नरवर कॉलोनी और उसके आसपास के लोग परेशान है। उन्होंने बताया- पहले यहां पानी की सप्लाई 40 मिनट से ज्यादा समय तक होती है, लेकिन पिछले कुछ माह से यहां पानी की सप्लाई 20 से 25 मिनट होती है। उसमें भी शुरुआत के 15 मिनट गंदा पानी लाइनों से आता है।

रास्ता जाम, पुलिस ने समझाइश कर खुलवाया

इससे पहले स्थानीय लोगों ने दिल्ली से जयपुर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। महिलाएं और पुरूष सड़क पर आ गए और बैठ गए, जिससे रोड पर ट्रेफिक संचालन रुक गया। मौके पर पहुंची पुलिस और जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने लोगों से समझाइश की और समस्या का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार