Home » राजस्थान » 5 साल की बच्ची से फूफा ने की गंदी हरकत:बच्ची ने घर आकर पिता को दी फोन पर जानकारी, फूफा ने बुआ के साथ की मारपीट, आरोपी पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार

5 साल की बच्ची से फूफा ने की गंदी हरकत:बच्ची ने घर आकर पिता को दी फोन पर जानकारी, फूफा ने बुआ के साथ की मारपीट, आरोपी पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार

चित्रकूट थाना पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ गलत हरकत करने के मामले में गुरुवार को सगे फूफा को गिरफ्तार किया हैं। बच्ची के पिता ने इस सम्बंध में आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ 23 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को उसकी बुआ अपने साथ खुद के घर ले गई। बुआ अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी व भतीजी के साथ 18 मई की रात करीब साढ़े 10 बजे सो गई। कमरे में बेटी का फूफा भी था। देर रात 1 बजे बेटी ने अपनी बुआ को आवाज लगाई। बुआ की आंख खुली तो उसका पति (बेटी- का फूफा) निर्वस्त्र होकर उनकी बेटी के ऊपर बैठा था। बुआ ने पति को धक्का मार हटाया और उलाहना दिया। जिस के बाद आरोपी फूफा ने पत्नी की उसी दौरान पिटाई कर दी।

परिवादी ने बताया कि घटना के समय वह जयपुर से बाहर था। बहन का फोन आने पर झगड़े का पता चलने पर देर रात अपने ड्राइवर को भेजकर बेटी को घर बुला लिया। वे 20 मई को जयपुर लौटे और पीड़िता ने उनको कहा कि फूफाजी गंदे हैं। 22 मई की शाम बेटी ने अपनी मां को बताया कि फूफाजी गंदे, कपड़े ही नहीं पहनते। उसके ऊपर भी बैठ गए। तब पत्नी ने उनको फोन कर जानकारी दी। परिवार वाले बहन के सास-ससुर से मिलने पहुंचे, लेकिन उन्होंने छोटी बात बताकर लौटा दिया। जिस के बाद पीड़ित पिता की ओर से चित्रकूट थाने में शिकायत दी गई। जिस के बाद पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार