कार में आए बदमाश ने सरकारी महिला टीचर के सीने में तलवार उतार दी। महिला बस स्टैंड पर बैठी थी। आरोपी कार से उतरा और तलवार लेकर यहां बैठी महिला के सीने में मार कर भाग निकला।
भागते वक्त उसकी कार एक पेड़ से टकरा गई। ऐसे में वह कार मौके पर ही छोड़ कर भाग निकला। राहगीरों ने पुलिस की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
मामला बांसवाड़ा के कलिंजरा कस्बे के बस स्टैंड का मंगलवार दोपहर का है। घटना की सूचना पर बागीदौरा डीएसपी और कलिंजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार, बस स्टैंड पर बैठी महिला की शिनाख्त लीला ताबियार (36) पत्नी लक्ष्मण निवासी अरथूना के रूप में हुई है। तलवार से हमले के बाद राहगीरों ने कलिंजरा थाने को सूचना दी। यहां पहुंचे तो लीला घायल अवस्था में पड़ी थी। उसके सीने पर तलवार से वार किया गया था।
इसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस के महिला को बांसवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। ईसीजी करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है।
कार पेड़ से भिड़ी, छोड़कर फरार हुआ
जानकारी के अनुसार, हमलावर ने सीधे सीने पर वार किया। इससे महिला बेसुध हो गई। इसके बाद वह कार में बैठ कर फरार हो गया। जल्दबाजी में उसकी कार बस स्टैंड के करीब एक पेड़ से टकरा गई। वह कार से उतरा और भाग निकला। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। CCTV और कार के नंबरों के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, लीला ताबियार अरथूना से कलिंजरा के सज्जनगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छाया महुडी में कार्यरत थी। वे संस्कृत विषय में सेकंड ग्रेड टीचर थी।
