पाली में बुधवार को 60 साल के एक वृद्ध को मौत पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। वहीं पुलिस का कहना हैं कि दिल का दौरा पड़ने पर वृद्ध को हॉस्पिटल ले गए जहां उनकी मौत हो गई। पूरे मामले की उनके पास रिकॉर्डिंग है। उन्होंने परिजनों को ओर से लगाए गए आरोप को निराधार बताया।
दरअसल पाली जिले के चंडावल थाने में देवली रोड पर
बुधवार दोपहर करीब एक बजे की चंडावल थाना पुलिस गाड़ियों के चालान बनाने की करवाई कर रही थी। इस दौरान एक पिकअप को रोका आवश्यक दस्तावेज नहीं होने पर चालान बनाने की करवाई के लिए गाड़ी को थाने ले गई। जहां गाड़ी में सवार नागौर जिले के जायल निवासी 60 वर्षीय हरचंद राम की तबीयत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए सोजत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
मामले में sho चंडावल थाना किशनाराम ने बताया कि वृद्ध की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। पुलिस ने कोई मारपीट नहीं की उनकी और से लगाया गया आरोप निराधार है।
