जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने 12 से अधिक चोरी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इलाके में 12 से अधिक घरों में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी दिन में ही सूने मकानों में चोरी की वारदात किया करता था। किराए के ऑटो या पैदल वारदात की जगह पर जाकर घटना को अंजाम दिया करता।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- परिवादी हीरालाल प्रजापत ने एक रिपोर्ट करधनी थाने में दी। इसमें बताया कि 23 जून को दोपहर 2 बजे वह परिवार के साथ खरीददारी करने के लिये मार्केट गया था। इस दौरान मकान को बंद कर के गए हुए थे। शाम करीब 7 बजे वापिस घर आए और मैन गेट को खोलकर अन्दर गए। दरवाजों के लॉक टूटे हुए व सामान बिखरा हुआ पाया।
ये सामान चोरी किया
घर की अलमारी से बदमाश 3 सोने की चैन, 4 जोड़ी चांदी की 4 जोडी बिच्छुडी, चांदी का मंगलसूत्र, सोने का 1 टीका, सोने की 1 अंगूठी, सोने का 1 छोटा झूमर, चांदी की 1 जोड़ी पायजेब, चांदी के 2 कड़े, करीब 1 लाख रुपए नकदी चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने वारदात वाले घर के आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज पर काम करना शुरू किया। इसके बाद पुलिस ने मौके से मिले फुटेज को सर्कुलेट किया। इससे बदमाश अभिजीत कुमावत तक पुलिस पहुंची।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया है। इस पर पुलिस ने अभिजीत कुमावत (24) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि उस ने करधनी इलाके में 12 से अधिक घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया हुआ हैं।
