Home » राजस्थान » बुजुर्ग महिला से लूटपाट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने आरोपियों का बाजार में निकाला जुलूस, महिला को बांधकर जेवर और नकदी लूटे

बुजुर्ग महिला से लूटपाट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने आरोपियों का बाजार में निकाला जुलूस, महिला को बांधकर जेवर और नकदी लूटे

विराटनगर पुलिस ने बुजुर्ग महिला से लूटपाट के मामले में आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को बाजार में घुमाकर लोगों में विश्वास जगाने का प्रयास किया। आरोपियों की पहचान विकास (21) और राकेश (26) के रूप में हुई है। घटना 11 जुलाई 2025 की रात करीब 2 बजे की है।

पीड़िता प्रेम देवी (50) ने बताया कि अज्ञात बदमाश उनके घर में घुस गए। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे उनकी आंखों पर सूजन आ गई। आरोपियों ने उन्हें चारपाई से बांध दिया और जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने घर की चाबियां छीन लीं। उन्होंने संदूक और अलमारियों के ताले खोले। जो ताले नहीं खुले, उन्हें तोड़ दिया। इसके बाद वे सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने तीन टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच में विकास और राकेश को पकड़ा गया। दोनों से चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अन्य वारदातों में इनकी संलिप्तता की जांच कर रही है। इस मामले में दो नाबालिग भी पकड़े गए हैं।घटना का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में संलिप्त विधि से संघर्षरत दो बालक निरुद्ध है।

वारदात में अज्ञात बदमाश की पहचान व गिरफ्तार करने में पुष्पेंद्र कांस्टेबल साइबर सेल जिला कोटपुतली बहरोड़, देवीलाल कांस्टेबल पुलिस चौकी मैड थाना विराटनगर की अहम भूमिका रही।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार