Home » राजस्थान » श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर में बाइक चोर धरा:पंजाब के मलोट का युवक गिरफ्तार, विजयनगर से चुराई थी सुपर स्प्लेंडर

श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर में बाइक चोर धरा:पंजाब के मलोट का युवक गिरफ्तार, विजयनगर से चुराई थी सुपर स्प्लेंडर

श्रीगंगानगर पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पंजाब के मलोट निवासी पवन उर्फ निखिल (21) को गिरफ्तार किया है। डीआईजी गौरव यादव, एएसपी भंवरलाल और सीओ अनु बिश्नोई के निर्देशन में कार्रवाई की गई। श्रीवजयनगर थाने के एएसआई पृथ्वी सिंह की टीम ने आरोपी को पकड़ा।

आरोपी पवन उर्फ निखिल, सुरेश कुमार का पुत्र है। वह मूल रूप से मलोट के बुर्जा रोड, वाल्मीकि मंदिर के पास का रहने वाला है। वर्तमान में वह मानसा में 2 खंभे वाली गली, मकान नंबर 714 में रहता है।

पुलिस ने आरोपी से चोरी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर RJ 13 ES 1350) बरामद की है। मामला 6 जुलाई 2025 को दर्ज किया गया था। एएसआई पृथ्वी सिंह ने बताया की पीड़ित मुकेश नागपाल की बाइक युवक विजयनगर कस्बे से ही उसके घर के आगे से चुरा ले गया था। जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार