भीलवाड़ा की मांडलगढ़ थाना ने पुलिस लूट के एक मामले में पिछले 11 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस पर 15 हजार इनाम भी घोषित किया था।
मांडलगढ़ थाना प्रभारी शंकर सिंह ने बताया कि 2014 में थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में हरियाणा का रहने वाला जमशेद ( 38 ) पिता अली शेर मुसलमान पुलिस को चकमा देते हुए फरार चल रहा था।
मुखबिर से सूचना के बाद हरियाणा से पकड़ा
इसकी गिरफ्तारी के लिए भीलवाड़ा पुलिस ने कई प्रयास किए , इस पर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया।इसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे,पुलिस टीम ने अपने इंटरनल सोर्सेस और मुखबिर से मिली सूचना के बाद फरार आरोपी जमशेद को पलवल हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया ।
ये थे टीम में शामिल
आरोपी को पकड़ने गई टीम में मांडलगढ़ थाना प्रभारी शंकर सिंह, एएसआई राम सिंह कॉन्स्टेबल हकीम और कुलदीप शामिल रहे ।
