Home » राजस्थान » दौसा के मेहंदीपुर बालाजी और करौली में NIA का सर्च:लॉरेंस के गुर्गों ने 4 धर्मशालाओं में काटी थी फरारी; वसूली-हथियार तस्करी से जुड़ा मामला

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी और करौली में NIA का सर्च:लॉरेंस के गुर्गों ने 4 धर्मशालाओं में काटी थी फरारी; वसूली-हथियार तस्करी से जुड़ा मामला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे (दौसा) की कई धर्मशालाओं में सर्च की कार्रवाई की। यह कार्रवाई शुक्रवार रात की गई। रात 8 बजे टीम इलाके की धर्मशालाओं में पहुंचीं तो संचालकों में खलबली मच गई।

जानकारी के अनुसार- NIA ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग से जुड़े एक बदमाश को पिछले दिनों जबरन वसूली, धमकी और हथियार तस्करी के मामले में डिटेन किया था।

बदमाशों ने धर्मशालाओं में काटी थी फरारी

उससे पूछताछ में सामने आया कि बदमाश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने और उसके साथी ने मथुरा-वृंदावन और मेहंदीपुर बालाजी समेत कई धार्मिक स्थलों पर फरारी काटी थी।

ऐसे में NIA टीम की ओर से सबूत जुटाने के लिए मेहंदीपुर बालाजी कस्बे और करौली की 4 धर्मशालाओं में सर्च किया गया। धर्मशालाओं के यात्री पंजीयन रजिस्टरों की गहनता से जांच की गई है।

साढ़े 3 घंटे तक 4 धर्मशालाएं खंगाली

मेहंदीपुर बालाजी थाना इंचार्ज गौरव प्रधान ने बताया- मामला दिल्ली से जुड़ा है। टीम ने लोकल पुलिस को केस के बारे में इनपुट नहीं दिया। टीम को क्या मिला, क्या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

NIA के डीएसपी रामगोपाल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने दौसा जिला क्षेत्र (मेहंदीपुर बालाजी) की 2 और करौली जिला क्षेत्र की 2 धर्मशालाओं के रिकॉर्ड खंगाले और सबूत जुटाए हैं। कार्रवाई रात 8 से 11.30 बजे तक चली। इसके बाद टीम दिल्ली रवाना हो गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार