Poola Jada
Home » राजस्थान » पिक्चर ट्यूब के नाम पर 11 लाख रुपए ठगे, दो आरोपी गिरफ्तार

पिक्चर ट्यूब के नाम पर 11 लाख रुपए ठगे, दो आरोपी गिरफ्तार

सब्जी मंडी में एक ऑफिस में काम करने वाला नौकर काउंटर का ताला तोड़कर 75 लाख रुपए चुरा ले गया। ऑफिस के मालिक ने नीमकाथाना कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार शाहपुरा रोड पर रहने वाले किशोर कुमार ने रिपोर्ट दी है कि सब्जी मंडी में उसका ऑफिस है। मेरे दो शराब के ठेके हैं और नौ अन्य ठेकेदारों के साथ मैंने एक ग्रुप बना रखा है। मैं इन ठेकेदारों के लिए मुनीम का काम करता हूं, इसलिए वो सभी शराब बिक्री के पैसे मेरे पास जमा करवाते हैं। सभी ठेकेदारों के 75 लाख रुपए मैंने सोमवार को ऑफिस के काउंटर में रखे और काउंटर के ताला लगाकर मैं घर चला गया।

किशोर ने रिपोर्ट में बताया कि ऑफिस में खाना बनाने वाला मुकेश कुमार वहीं था। मैंने मंगलवार को जब ऑफिस आकर काउंटर संभाला, तो ताला टूटा हुआ मिला और 75 लाख रुपए गायब मिले। मुकेश ऑफिस नहीं आया और बाद में उसने मोबाइल भी बंद कर लिया। इस पर मैंने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो मुकेश काउंटर का ताला तोड़कर 75 लाख रुपए एक कट्टे में भरता हुआ दिख रहा है। वो कट्टे को सिर पर रखकर वहां से फरार होता भी दिख रहा है। नीमकाथाना कोतवाली की थानाधिकारी सुनीता बायल ने बताया कि मुकेश की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर उसके फरार होने रूट का पता लगा रहे हैं।

सीकर | पिक्चर ट्यूब के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को उद्योग नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद दोनों 8 महीने से फरार थे। उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज भाटीवाड़ ने बताया कि सालम सिंह की ढाणी के सुरेंद्र बावरी को सीकर से और ढाणी बोराणा की तन ठीकरिया के मुकेश बावरिया उर्फ बचिया को नीमकाथाना से गिरफ्तार किया गया। सुरेंद्र को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। दोनों आरोपी ठगी के बाद लगातार अपने डेरे बदल रहे थे।

उन्होंने मोबाइल नंबर भी बदले, ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो सके। दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुरेश शर्मा से 11 लाख रुपए ठग लिए थे। सुरेश ने रिपोर्ट दी कि उसके पास दो लड़के खेती के औजार लेने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि आपका कोई पुराना ब्लैक एंड व्हाइट टीवी है तो उसमें से पिक्चर ट्यूब निकाल कर दे दो। बदले में आपको अच्छा पैसा दिलवा देंगे। इसके बाद आरोपियों ने सुरेश को फोन कर लालच दिया कि उनके पास एक पिक्चर ट्यूब है, जिसे 40 से 50 लाख में बेच देंगे। आप भी हमारे साथ इस काम में शामिल हो जाओ। बदले में आरोपियों ने सुरेश से 11 लाख रुपए वसूल लिए और उसे एक पिक्चर ट्यूब दे दी। इसके बाद आरोपियों ने सुरेश का फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद मुकदमा दर्ज कराया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार