Home » राजस्थान » सीकर में स्पा सेंटर पर रेड:पांच महिला और एक युवक को पकड़ा,2 बार पहले भी कार्रवाई कर चुकी पुलिस

सीकर में स्पा सेंटर पर रेड:पांच महिला और एक युवक को पकड़ा,2 बार पहले भी कार्रवाई कर चुकी पुलिस

सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने आज बजाज रोड पर संचालित स्पा सेंटर पर दबिश दी। पुलिस ने यहां से पांच महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पिछले लंबे समय से अनैतिक गतिविधि होने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस यहां पहले भी दो बार कार्रवाई कर चुकी है।

थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ के अनुसार- वर्तमान में पुलिस की ओर से कैफे और स्पा चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बजाज रोड पर भाटी मेंशन के पास स्पा सेंटर पर दबिश दी गई। जहां से पांच महिला और एक युवक राकेश जाखड़ (35) पुत्र अर्जुनराम जाट निवासी सेवा को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी ने बताया- इस स्पा सेंटर के खिलाफ पुलिस को पिछले लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। पूर्व में भी दो बार इस पर कार्रवाई की गई। लेकिन इसके बावजूद भी स्पा सेंटर संचालित किया जा रहा था।स्पा सेंटर के बाहर कैमरे भी लगे हुए थे। जिससे कि यदि पुलिस आती दिखे तो पहले ही सतर्क हो जाए। फिलहाल शहर में इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार