Home » राजस्थान » जयपुर में पड़ोसी ने की युवक की हत्या:कहासुनी के बाद हुआ था झगड़ा, चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

जयपुर में पड़ोसी ने की युवक की हत्या:कहासुनी के बाद हुआ था झगड़ा, चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

जयपुर में पड़ोसी के युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। कहासुनी में झगड़ा होने पर गुस्साए पड़ोसी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। संजय सर्किल थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या के बाद फरार आरोपी पड़ोसी को मंगलवार रात दबिश देकर अरेस्ट किया है। पुलिस पूछताछ कर आरोपी से मर्डर में यूज चाकू की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

एडि. डीसीपी (नॉर्थ) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया- मर्डर के मामले में आरोपी फरमान उर्फ सद्दीक (19) निवासी हाजी कॉलोनी संजय सर्किल को अरेस्ट किया गया है। आरोपी फरमान उसी कॉलोनी में रहने वाले वाजिद (22) की हत्या कर भागा था। मृतक वाजिद कॉलोनी व आस-पास सब्जी का ठेला लगाता था। रविवार रात को नगीना मस्जिद के बाहर कॉलोनी के 5-6 लड़के बैठकर बातचीत कर रहे थे।

कहासुनी पर चाकू से किया हमला

रात करीब 12:30 बजे वाजिद और फरमान की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़ा होने पर गुस्साए फरमान ने जेब से चाकू निकालकर वाजिद पर ताबड़तोड़ वार दिए। लहूलुहान हालत में सड़क पर वाजिद के गिरने पर फरमान फरार हो गया। संजय सर्किल थाना पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर घायल वाजिद को SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। इलाज के दौरान वाजिद की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी फरमान की तलाश शुरू की।

दबिश देकर पकड़ा
पुलिस टीमों ने कई इलाकों में लगे CCTV के फुटेज खंगाले और तकनीकी आधार पर आरोपी के भागने वाले रास्तों का रूट मैप तैयार किया। पुलिस ने मुखबिरों के जरिए सूचनाएं जुटाते हुए दबिश देकर आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में कहासुनी के बाद झगड़ा होने पर चाकू मारने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर