जयपुर में पड़ोसी युवक के एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। काम के बहाने घर आए पड़ोसी ने नशीली ड्रिंक पिलाकर युवती से दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। सोडाला थाने में पीड़ित युवती ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (सोडाला) राजेश कुमार शर्मा कर रहे है।
पुलिस ने बताया- सोडाला की रहने वाली 22 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पड़ोसी होने के साथ ही आरोपी उसके साथ ही जॉब करता था। सहकर्मी होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि अप्रैल-2025 में वह घर पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी पड़ोसी काम के बहाने उसके घर आया। परिजनों की गैरमौजूदगी में घर में अकेला पाकर धोखे से उसे नशीली ड्रिंक पिलाई।
बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। होश आने पर विरोध करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।






