Home » राजस्थान » हरिद्वार से बालेश्वर धाम तक बिना रुके दौड़े कांवड़िए:युवाओं ने 24 घंटे में 435 किलोमीटर की दूरी की तय, ग्रामीणों ने किया स्वागत

हरिद्वार से बालेश्वर धाम तक बिना रुके दौड़े कांवड़िए:युवाओं ने 24 घंटे में 435 किलोमीटर की दूरी की तय, ग्रामीणों ने किया स्वागत

कोटपूतली के ग्राम बनेठी से दो दल डाक कांवड़ लेकर हरिद्वार गए। जहां से शिव शक्ति संघ का दल सोमवार को गंगाजल भरकर रवाना हुआ। युवाओं ने बिना रुके दिन-रात दौड़कर हरिद्वार से बालेश्वर धाम तक 435 किलोमीटर की दूरी तय की और बुधवार को बनेठी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया।

यह डाक कांवड़ यात्रा गांव की 14वीं यात्रा है। सावन माह में भगवान शिव की आराधना के लिए की जाने वाली कांवड़ यात्रा कई रूपों में देखी जाती है। इनमें डाक कांवड़ सबसे तीव्र और रोमांचक रूप है। डाक कांवड़ एक आत्मिक यात्रा है। इसमें श्रद्धालु अपनी भक्ति और समर्पण से भगवान शिव के चरणों तक गंगाजल पहुंचाते हैं। कांवड़िए नीमकाथाना स्थित अरावली की पहाड़ियों में बालेश्वर धाम पर गंगाजल चढ़ाते हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार