उदयपुर में ट्रक ड्राइवर की करंट लगने से मौत हो गई। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे डबोक थाना क्षेत्र में हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। ट्रक के ऊपर तिरपाल लगाते वक्त 11000 केवी की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए ड्राइवर ने मात्र 2 सेकेंड में दम तोड़ दिया।
रीको क्षेत्र स्थित मोदी केमिकल फैक्ट्री पर सामान डिलीवर करने आए ड्राइवर रामलाल गाडरी (40) ने फैक्ट्री गेट पर ट्रक खड़ा किया। सामान उतारने के बाद वापस जाने से पहले वह तिरपाल ठीक करने के लिए ट्रक के ऊपर चढ़ा। इसी दौरान उसका सिर ठीक ऊपर से गुजर रही 11000 केवी की बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। तेज चिंगारी के साथ वह ट्रक पर ही गिर गया। मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बुधवार को रामलाल गाडरी (मृतक) के परिजन और समाज के लोग बड़ी संख्या में फैक्ट्री पहुंचे और धरने पर बैठ गए। माहौल तनावपूर्ण होता देख एसडीएम रमेश सिरवी, डबोक सहित घासा और फतहनगर थानाधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन परिजनों को समझाइश में जुटा है।
पहले देखिए, हादसे से जुड़ी 2 PHOTOS….
ड्राइवर रामलाल गाडरी ट्रक के ऊपर तिरपाल लगाते हुए। केमिकल फैक्ट्री पर सामान डिलीवर करने आया था।
11000 केवी की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए ड्राइवर ने मात्र 2 सेकेंड में दम तोड़ दिया।
ट्रक ड्राइवर की करंट से मौत के बाद परिजनों का फैक्ट्री पर प्रदर्शन
नेताओं की पहुंच और परिजनों को मिली सूचना मौके पर मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, मावली प्रधान नरेन्द्र जैन और भाजपा नेता कुलदीप सिंह चुंडावत सहित कई लोग पहुंचे। नूरड़ा सरपंच मनोहरलाल गुर्जर ने बताया कि मृतक के बारे में शाम को परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद वह और परिजन तुरंत फैक्ट्री पहुंचे लेकिन वहां पर कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं था। जिसके बाद परिजन एमबी हॉस्पिटल पहुंचे।
धरने पर बैठे स्थानीय लोग और वहीं खड़ा वही ट्रक, जिस पर हुआ हादसा।
मौत के कारणों का खुलासा सरपंच ने बताया कि एमबी हॉस्पिटल पहुंचने के बाद भी परिजनों को मौत के स्पष्ट कारण नहीं बताए गए। बाद में दूसरे दिन विरोध बढ़ने लगा और आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की गई तो मौत के कारणों का पता लगा।
फैक्ट्री के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठ परिजन और समाज के लोग फैक्ट्री के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए हैं और फैक्ट्री मालिक को मौके पर बुलाने और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। यहां महिलाएं भी मौजूद हैं। वहीं, तीनों थानों का जाब्ता भी तैनात है।
रामलाल गाडरी (मृतक )परिवार का इकलौता बेटा था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। उसके 2 बच्चे हैं – 15 साल का लड़का और 9 साल की बेटी। अब इस हादसे के बाद परिवार का सहारा टूट गया है।
घटना स्थल पर करीब 3 थानों का पुलिस जाब्ता तैनात, पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
बिजली विभाग की लापरवाही डबोक थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि लोग धरने पर बैठे हैं जिनसे समझाइश कर मामला शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। फैक्ट्री मालिक ने बिजली विभाग को पूर्व में बिजली के तारों को और ऊपर उठाने या दूर करने की शिकायत की थी लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।






