Home » राजस्थान » बढ़ती चोरियों से नाराज ग्रामीणों ने किए बाजार बंद:नारेबाजी, प्रदर्शन के बाद फूंका टायर, बोले- न चोरियां रुक रहीं न खुलासे हो रहे

बढ़ती चोरियों से नाराज ग्रामीणों ने किए बाजार बंद:नारेबाजी, प्रदर्शन के बाद फूंका टायर, बोले- न चोरियां रुक रहीं न खुलासे हो रहे

भीलवाड़ा के रायला कस्बे में पिछले लंबे समय से लगातार हो रही चोरियों से नाराज लोगों का गुस्सा आज फूट पड़ा। लोगों ने कस्बे के बाजार बंद करवाए और टायर जलाकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस व्यवस्था प्रॉपर और गश्त की कमी से कस्बे में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं। अब तक किसी वारदात का खुलासा नहीं हो सका ना चोरियां रुक पा रही हैं। चोरों ने कई मकान और दुकान में चोरियां की हैं।

कस्बे की दुकानें ओर बाजार आज बंद रहे

बीते दिनों चोरों ने चौथ माता मंदिर को भी निशाना बनाया था। अब तक पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई। इसी से नाराज होकर गुस्साए लोगों ने रायला कस्बे के बाजार बंद करवा दिए। सभी ग्रामीण और व्यापारी मार्केट में इकट्ठा हुए यहां उन्होंने टायर फूंक कर अपना प्रदर्शन किया। रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाया।

बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए ओर प्रदर्शन किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार