झोटवाड़ा रिको इंडस्ट्रीज एरिया बिजली पावर हाउस झोटवाड़ जयपुर में बड़ पिपली बालाजी धाम में हनुमान चालीसा का पाठ पाठ संपन्न हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया।महिलाओं ने बढ़ चढ़कर इसा लिया।धाम के पीठाधीश्वर परमेंद्र नाथ महाराज ने सभी भक्तों से आग्रह किया शांति बनाकर रखें हम लोग संविधान से चलगे हम सनातनी अपने धर्म को बचाने के लिए हमेशा आगे रहेंगे और हमारे खिलाफ कोई आवाज उठाएगा तो उसको बक्सा नहीं जाएगा सभी भक्तों ने ओसवाल सोप का बहिष्कार किया व शपथ ली आज के बाद ओसवाल सोप से संबंधित कोई भी सामग्री नहीं लेंगे आज से व बड़ पिपली बालाजी धाम के सभी भक्तों ने शान्ति से अपना हनुमान चालीसा का पाठ किया व हजारों भक्तों ने हनुमान चालीसा का आनंद प्राप्त किया इस दौरान पुलिस का भारी जाब्ता भी तैनात रहा।


Author: Kashish Bohra
Post Views: 109






