जयपुर में घर छोड़कर एक नाबालिग लड़की के भागने का मामला सामने आया है। कमरे में परिजनों को सोता छोड़कर नाबालिग लड़की रात को घर से निकल गई। नाबालिग लड़की के गायब मिलने पर अलमारी चैक करने पर रखे कपड़े-कैश भी नहीं मिले। खोह नागोरियान थाने में नाबालिग लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया- खोह नागोरियान के रहने वाले व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी 14 साल की बेटी के किडनैपिंग की शिकायत दी है। 15 अक्टूबर की रात परिवार के मेंबर खाना खाने के बाद अपने-अपने रुम में सो गए। परिजनों को सोता छोड़कर नाबालिग लड़की घर से चली गई। रात करीब 2 बजे परिजनों ने उठकर नाबालिग बेटी को संभाला तो कमरे में नहीं मिली।
काफी ढूंढने के बाद भी नाबालिग बेटी का पता नहीं चला। घर में रखी अलमारी को चैक करने पर एक बैग, कपड़े और कैश गायब मिला। नाबालिग बेटी के बैग में कपड़े-कैश लेकर घर से निकलने का पता चला। खोह नागोरियान थाने में नाबालिग लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस घर के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ नाबालिग लड़की की तलाश कर रही है।





