Home » राजस्थान » “ऑपरेशन भू-देव” विरूद्ध श्री रामअवतार मीणा की लॉकर तलाशी में मिला 72 लाख का सोना

“ऑपरेशन भू-देव” विरूद्ध श्री रामअवतार मीणा की लॉकर तलाशी में मिला 72 लाख का सोना

दिनांक 17.10.2025 को ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. जयपुर नगर-प्रथम, जयपुर ईकाई द्वारा आज आय से अधिक सम्पत्ति में दर्ज प्रकरण संख्या 270/2025 विरूद्ध रामअवतार मीणा एसोसिएट प्रोफेसर, इन्दिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जयपुर एवं अन्य में लॉकर तलाशी में 560 गाम सोना मिला जो करीब 72 लाख का होना पाया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आय से अधिक सम्पत्ति में दर्ज प्रकरण संख्या 270/2025 विरुद्ध रामअवतार मीणा एसोसिएट प्रोफेसर, इन्दिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जयपुर एवं अन्य में श्री रामअवतार मीणा के विभिन्न ठिकानों पर सर्च की गई। जिसमें सर्च के दौरान लॉकर की चाबी मिली जिस पर आज दिनांक 17.10.2025 को ए.सी.बी. जयपुर नगर प्रथम, जयपुर ईकाई द्वारा भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया (SBI) शाखा इन्दिरा गांधी नगर, जयपुर में लॉकर की तलाशी ली गई जिसमें 560 ग्राम सोना मिला जिसकी वैल्यूवेशन कराने पर वैल्यूवर ने 72 लाख रूपये किमत बताई।
रामअवतार मीणा के अन्य निर्माणधीन मकान की वैल्यूवेशन करवाई जा रही है जिसमें और अधिक सम्पत्ति के सामने आने की सम्भावना है। कार्यवाही जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद