Home » राजस्थान » पाली में ममेरे भाई ने शादीशुदा बहन से की दरिंदगी:अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, मिठाई में मिलाकर खिलाया नशीला पदार्थ

पाली में ममेरे भाई ने शादीशुदा बहन से की दरिंदगी:अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, मिठाई में मिलाकर खिलाया नशीला पदार्थ

पाली में एक विवाहिता से उसके ही ममेरे भाई ने दरिंदगी की। बहन को अकेला देख उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। किसी को कुछ बताने पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

इसके बाद आरोपी ममेरा भाई नशीला पदार्थ खिलाकर उसे ससुराल से भगाकर ले गया और होटल में रेप किया। परिवार के लोगों की समझाइश के बाद वापस घर लौटे। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मारवाड़ जंक्शन थाने में जबरदस्ती भगाकर ले जाने और दरिंदगी करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मारवाड़ जंक्शन थाने के SHO भारत सिंह रावत ने बताया- थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता(22) ने पाली में रहने वाले अपने रिश्ते के भाई (मामा के लड़के) के खिलाफ जबरदस्ती भगाने और रेप करने का आरोप लगाया।

रिपोर्ट में बताया कि करीब डेढ़ साल पहले वह अपने पीहर आई हुई थी। आरोपी उसका रिश्ते का भाई है। ऐसे में घर में उसका आना-जाना था। आरोपी ने उसे अकेला देख जबरदस्ती गले लगाया और फिर जबरदस्ती रेप किया। और चोरी-छीप उसके अश्लील-फोटो वीडियो बना लिए। उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो फोटो- वीडियो वायरल कर देगा। इससे तुम्हारी शादीशुदा लाइफ खराब हो जाएगी। इससे वह डर गई और किसी को घटना के बारे में नहीं बताया।

आरोपी की आसानी से थी घर में एंट्री रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसके रिश्ते का भाई है। ऐसे में उस पर किसी को कोई शक भी नहीं था और उसके पीहर और ससुराल में उसकी आसानी से एंट्री थी। रिपोर्ट में बताया कि मई 2024 को भी आरोपी उसके घर आया और अकेली देख उसकी इच्छा के विरूद्ध उसके साथ ज्यादती की।

आरोपी को जब उसने कहा कि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा तो वह घर में सबको बता देगी। इस पर उसने कहा कि तुम्हारे फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा। तुम्हारे बच्चे का क्या होगा। सब जगह बदनाम हो जाओगी। बदनामी के डर से वह फिर चुप हो गई।

पति सास-ससुर को लेने गए, पीछे से भाग ले गया पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 03 सितम्बर 2025 की रात 10 बजे उसके सास-ससुर ट्रेन से गांव आ रहे थे। ऐसे में उसके पति उन्हें लेने मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गए। पीछे से आरोपी मिठाई का डिब्बा लेकर घर आया और उसे मिठाई खिलाई, जिससे उससे हल्का चक्कर आने लगा। उसके बाद आरोपी ने उससे ज्यादती की और अपने साथ ब्यावर, फिर जोधपुर और आगे पूना ले गया और होटल में फिर ज्यादती की।

परिवार ने दबाव बनाया तो लेकर आया रिपोर्ट में बताया कि परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी को समझाया कि घर आ जा। तुम्हारे पक्ष में बयान करवा देंगे। इस पर आरोपी उसे पूना से अहमदाबाद और फिर घर लेकर आया। मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस को पीड़िता ने अपने साथ आरोपी द्वारा की गई ज्यादती को लेकर सारी जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू की।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद