जयपुर के मानसरोवर थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में भी कई बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। वहीं, अब तक इनके द्वारा की गई वाहन चोरी की जांच की जा रही है।
डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया- 29 सितम्बर को पीड़ित कुलदीप सिंह चौधरी (30) ने एक रिपोर्ट दी। इसमें पीड़ित ने बताया- वह 25 सितम्बर को अपने पिता के साथ मॉर्निंग वॉक पर गया था। बाइक को स्टोन पार्क बी-2 बाईपास रोड एसएफएस. कॉलोनी मानसरोवर जयपुर पर खड़ी की थी। जब हम वॉक से वापस आऐ तो देखा की मोटर साईकिल नहीं थी। बाइक को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर के ले गए थे। घटना सुबह 6.45 की है जिस के बाद बाइक को कई जगह पर सर्च किया। लेकिन वह नहीं मिली। इस पर पुलिस कंट्रोल को घटना की जानकारी दी गई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। थाने के स्पेशल टीम को बाइक रिकवरी और बदमाशों की गिरफ्तारी का टास्क दिया गया।
मास्टर चाबी से चोरी करते थे बाइक
स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हए बाइक चोरी के घटनास्थल का बारीकी से जांच की। सीसीटीवी फुटेज लिए गए। बाइक चोरी के सभी घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज से मिलान कर आरोपियों को चिह्नित कर उनकी तलाश की गई। मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस ने राहुल कुमार व अमर अटल को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक रिकवर की। दोनों बदमाश जयपुर शहर में किराए पर रहते हैं। भीड़भाड़ वाली जगह व पार्क के सामने खड़ी मोटरसाईकलों को चिह्नित करते व भीड़भाड़ वाले स्थान पार्क गार्डन मैरिज गार्डन के सामने से मौका देखकर बाइक को मास्टर चाबी से स्टार्ट कर चोरी कर ले जाते हैं।






