Home » राजस्थान » साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:अपराधियों को किराए पर देता था बैंक अकाउंट और सिम नंबर,लाखों का ट्रांजेक्शन मिला

साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:अपराधियों को किराए पर देता था बैंक अकाउंट और सिम नंबर,लाखों का ट्रांजेक्शन मिला

जोधपुर के लूणी थाना पुलिस ने साइबर ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। लूणी थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि साइबर क्राइम पोर्टल और थाने में दर्ज शिकायतों के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गई थी।

टीम ने संदिग्ध बैंक खातों की जांच की, जिसमें राजस्थान ग्रामीण बैंक, सतलाना शाखा में पूसाराम पुत्र रमेश राम के नाम से खोले गए खाते में साइबर ठगी की शिकायतें सामने आईं। इस खाते में ठगी के पैसे जमा होने और तुरंत निकाले जाने के सबूत मिले। खाते के स्टेटमेंट से भारी मात्रा में लेन-देन का पता चला, जो साइबर क्राइम से जुड़ा था।

आरोपी ने सुनियोजित तरीके से दूसरों के साथ मिलकर अपने खाते का उपयोग करके लोगों के साथ धोखाधड़ी की है और खाते में अवैद्य रूप से लाभ प्राप्त किया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी खुलवाकर एटीएम और सिम नंबर को साइबर ठगी करने वाले अपराधियों को दे देता था और उसकी एवज में उनसे रुपए लेता था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक