जोधपुर के लूणी थाना पुलिस ने साइबर ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। लूणी थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि साइबर क्राइम पोर्टल और थाने में दर्ज शिकायतों के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गई थी।
टीम ने संदिग्ध बैंक खातों की जांच की, जिसमें राजस्थान ग्रामीण बैंक, सतलाना शाखा में पूसाराम पुत्र रमेश राम के नाम से खोले गए खाते में साइबर ठगी की शिकायतें सामने आईं। इस खाते में ठगी के पैसे जमा होने और तुरंत निकाले जाने के सबूत मिले। खाते के स्टेटमेंट से भारी मात्रा में लेन-देन का पता चला, जो साइबर क्राइम से जुड़ा था।
आरोपी ने सुनियोजित तरीके से दूसरों के साथ मिलकर अपने खाते का उपयोग करके लोगों के साथ धोखाधड़ी की है और खाते में अवैद्य रूप से लाभ प्राप्त किया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी खुलवाकर एटीएम और सिम नंबर को साइबर ठगी करने वाले अपराधियों को दे देता था और उसकी एवज में उनसे रुपए लेता था।





