जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले की डांगियावास थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। वहीं, उसके कब्जे से कार भी जब्त की गई है।
डांगियावास थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 24 अक्टूबर की शाम 5:30 बजे के करीब खेड़ी सालवा सरहद में एक कार को रुकवाया। कार सवार एक युवक से पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान कार से 5 किलो से अधिक डोडा पोस्त मिला।
इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी श्रवण राम उर्फ रॉबिन पुत्र पुनाराम विश्नोई निवासी खेड़ी सालवा पुलिस थाना डांगियावास को गिरफ्तार किया। आरोपी की कब्जे से कार भी जप्त की गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह मादक पदार्थ कहां से खरीद कर लाया था।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 34






