Home » राजस्थान » नवजात से डीएनए मिलान के बाद रेप का आरोपी गिरफ्तार:विवाहिता ने एक साल पहले दर्ज कराया था मामला, किराए पर पड़ोस में रहता था

नवजात से डीएनए मिलान के बाद रेप का आरोपी गिरफ्तार:विवाहिता ने एक साल पहले दर्ज कराया था मामला, किराए पर पड़ोस में रहता था

सीकर की खंडेला पुलिस ने नवजात बच्ची के डीएनए से मिलान के बाद रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी किराए के मकान में महिला के पड़ोस में रहता था। मामला एक साल पुराना है।

थानाधिकारी इंद्रप्रकाश ने बताया- 14 अक्टूबर 2024 को थाना क्षेत्र की एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि आरोपी नेकीराम उर्फ नेक मोहम्मद (65) ने उसके साथ रेप किया है। कुछ दिनों पहले महिला ने बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद बच्ची और आरोपी के डीएनए की जांच की गई। जांच में डीएनए का मिलान हुआ, जिससे रेप की पुष्टि हुई।

जिसके बाद पुलिस ने नेकीराम उर्फ नेक मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कुरबडा, थाना नीमकाथाना का रहने वाला है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक