Home » राजस्थान » सीकर पुलिस ने 2 नशा तस्करों को पकड़ा:गांजा-स्मैक पीने के उपकरण जब्त, पूछताछ में खुलासे की उम्मीद; ऑपरेशन गोपनीय चलाया जा रहा

सीकर पुलिस ने 2 नशा तस्करों को पकड़ा:गांजा-स्मैक पीने के उपकरण जब्त, पूछताछ में खुलासे की उम्मीद; ऑपरेशन गोपनीय चलाया जा रहा

सीकर जिले की लोसल थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों और नशे के उपकरणों की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए “ऑपरेशन गोपनीय” चला रही है, जिसके तहत फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है

लोसल थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों के तस्कर दिनेश सोनी और महमूद खान को गिरफ्तार किया है। लोसल थानाधिकारी सरदारमल चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में नशे के बड़े व्यापारियों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है।

जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि लोसल निवासी दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के व्यापार में लिप्त हैं। नशीले पदार्थों व उपकरणों की तस्करी करते हैं। दीपावली के बाद अपराधियों पर नकेल कसने के बीच शांतिभंग में दिनेश सोनी और महमूद खान को पकड़ा गया है।

दोनों आरोपियों को लोसल थानाधिकारी सरदारमल चौधरी पुलिस जाब्ते के साथ गिरफ्तार कर लिया। सीकर पुलिस ने अवैध नशे का कारोबार, अवैध शराब, स्पा सेंटर, जुआ, सट्‌टा, अवैध बजरी खनन, अवैध हथियार, ऑनलाइन सट्‌टा, बैटिंग गतिविधियों, संदिग्ध वाहन, बिना नंबरों के वाहन, सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो लगाने व धमकाने वालों, बदमाशों और मनचलों पर कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन गोपनीय चलाया जा रहा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद