Poola Jada
Home » राजस्थान » रजनी जोरवाल होंगी वेब सीरीज़ “सिगरेट” की लीड अभिनेत्री

रजनी जोरवाल होंगी वेब सीरीज़ “सिगरेट” की लीड अभिनेत्री

मुंबई। प्राची फिल्म एंड एंटरटेनमेंट वर्ल्ड, मुंबई के बैनर तले बन रही वेब सीरीज़ “सिगरेट” में सूरत (गुजरात) की जानी-मानी ज्वेलरी डिज़ाइनर रजनी जोरवाल मुख्य नायिका के रूप में नज़र आएंगी। यह वेब सीरीज़ नशे और नशा मुक्ति जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे पर आधारित है।

रजनी जोरवाल इस सीरीज़ में “लाजवंती” नामक किरदार निभा रही हैं — एक सीधी-सादी ग्रामीण युवती जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए गांव से मुंबई पहुंचती है, लेकिन महानगर की चकाचौंध में नशे की अंधेरी दुनिया में फँस जाती है। कहानी ग्रामीण और शहरी जीवन के बीच के अंतर, संघर्ष और भावनाओं को बेहद सशक्त सिनेमैटिक अंदाज़ में प्रस्तुत करेगी।

इस सीरीज़ की शूटिंग जयपुर, सांभर, उदयपुर और मुंबई में की जाएगी। फिल्म को प्रसिद्ध टोबैको कंपनी आईटीसी का सहयोग प्राप्त है।
निर्माताओं के अनुसार, “सिगरेट” सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि समाज में नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास है।

सीरीज़ की कहानी, संवाद, शीर्षक गीत और क्लब सॉन्ग मुकेश सागर ने लिखे हैं। उनके शब्द और संगीत इस प्रोजेक्ट को एक नया आयाम देने वाले हैं।
फिल्म में बॉलीवुड की कई प्रसिद्ध हस्तियाँ भी रजनी जोरवाल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद