Home » राजस्थान » गहलोत राजनीति तो कर सकते है, लेकिन रणनीति बनाने में फेल:— मदन राठौड़

गहलोत राजनीति तो कर सकते है, लेकिन रणनीति बनाने में फेल:— मदन राठौड़

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बिहार चुनाव, इंडी गठबंधन और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंडी गठबंधन का कोई नीतिगत या वैचारिक आधार नहीं है। उनका एकमात्र उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना है, विकास उनके एजेंडे में कहीं नहीं है। इंडी गठबंधन बेमेल और अवसरवादी गठजोड़ है। इसमें न तो कोई नीति है, न सिद्धांत। आज जो एक-दूसरे के खिलाफ बोलते हैं, वही सत्ता के लालच में एक मंच पर आ जाते हैं। जनता के विकास, सुशासन या आम आदमी के जीवन को सुधारने का इनके पास कोई ठोस कार्यक्रम नहीं है। वहीं दूसरी ओर भाजपा विकास, पारदर्शिता और जनता के विश्वास की राजनीति करती है, जबकि इंडी गठबंधन केवल कुर्सी की राजनीति में विश्वास रखता है। जनता इनकी इस सच्चाई को भली-भांति समझ चुकी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इंडी गठबंधन के बिहार में सीएम फेस पर कहा कि बिहार में सीएम को चेहरा एक लालच देने का काम है, ताकि कैसे भी करके सत्ता हासिल की जाएं, हालांकि ये कब धोखा दे, यह किसी को नहीं पता। इनकी विश्वसनीयता नहीं है, ये बेमेल गठजोड़ है। इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा नीति संगत नहीं हुआ। इनकी नीति स्पष्ट है बिना किसी एजेंडे के सत्ता हासिल करना, जनता के विकास से इनको कोई लेना देना नहीं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत स्वयं के लिए राजनीति कर सकते है, लेकिन वे रणनीति बनाने में पूर्ण रूप से फेल साबित होते है। कांग्रेस पार्टी ने जहां-जहां अशोक गहलोत जी को चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए भेजा, वहाँ पर अंततः भाजपा को ही लाभ हुआ। गुजरात और महाराष्ट्र में हमने देखा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस को नुकसान और भाजपा को सफलता मिली। अब उन्हें बिहार भेजा गया है, यहां भी नतीजे भाजपा के पक्ष में ही आएंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद