Home » राजस्थान » मुख्यमंत्री निवास पर दीपावली मिलन कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन से की दीपावली की रामा-श्यामा

मुख्यमंत्री निवास पर दीपावली मिलन कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन से की दीपावली की रामा-श्यामा

मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर दीपावली मिलन कार्यक्रम में आमजन से आत्मीय मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी से दीपावली की रामा-श्यामा करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने साधु-संतों से भी मुलाकात की।
श्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि जनसेवा राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसी ध्येय के साथ जन समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यों को निरंतर गति दी जा रही है, ताकि प्रदेश प्रगति और विकास के नए आयाम स्थापित कर सके।
मुख्यमंत्री ने सभी से प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर सांगानेर सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग उपस्थित रहे।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद