Home » राजस्थान » दिनदहाड़े 12 लाख के गहने और कैश ले उड़े चोर:बाड़े में खेल रही थी 10 साल की बेटी, परिवार खेत पर गया था

दिनदहाड़े 12 लाख के गहने और कैश ले उड़े चोर:बाड़े में खेल रही थी 10 साल की बेटी, परिवार खेत पर गया था

नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर करीब 12 लाख की कीमत के जेवरात और 25 हजार रुपए नगदी चुरा ली। घटना के वक्त परिवार खेत पर काम करने गया था। खेत से घर आए तो पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित मकान मालिक ओमप्रकाश वैष्णव पुत्र नाथूलाल वैष्णव ने बताया- वह गाड़ी चलाता है इसलिए वह गाड़ी लेकर बाहर गया हुआ था और उसके परिजन खेत पर काम करने गए हुए थे। इस दौरान उसकी 10 साल की बेटी हंसू मकान के पास स्थित बाड़े में अपनी सहेली के साथ खेल रही थी।

दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लोहे की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने की रखड़ी, गले का हार, कान के झुमके, सोने की चैन, अंगूठियां, नथ, लौंग, झूमर जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपए है और 25 हजार रुपए नगदी चुरा लिए।

बेटी ने आवाज लगाई बेटा घर आया तो पता चला

ओमप्रकाश ने बताया कि चोर जब वारदात को अंजाम देकर मकान से बाहर निकल रहे थे तो बाड़े में खेल रही उसकी 10 बेटी हंसू ने आवाज लगाई कि कौन हो, लेकिन चोर मौके से भाग गए। दोपहर करीब 3.30 बजे उसका बेटा अंकित खेत से घर पहुंचा तो वारदात का पता लगा। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। घटना दिलवाड़ी गांव की है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद