Home » राजस्थान » अजमेर में सूने मकान में लाखों की चोरी:7 तोला सोने के गहने और कैश ले गए चोर, दीपावली मनाने गांव गया था परिवार

अजमेर में सूने मकान में लाखों की चोरी:7 तोला सोने के गहने और कैश ले गए चोर, दीपावली मनाने गांव गया था परिवार

अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक सूने मकान में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। चोर घर के ताले तोड़कर 7 तोला सोना और 18 हजार कैश लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार दीपावली मनाने के लिए गांव गया हुआ था। अलवर गेट थाना पुलिस पीड़ित मकान मालिक की शिकायत पर जांच में जुटी है।

अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार जेपी नगर मदर निवासी रामअवतार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि दीपावली का त्योहार परिवार के साथ मनाने के लिए वह केकड़ी गए हुए थे। जब वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए मिले थे।

मंगलसूत्र, झुमके, टॉप्स ले गए चोर

पीड़ित ने बताया कि सारा सामान बिखरा हुआ था। पड़ोसियों को इसकी सूचना दी गई। चोर घर से मंगलसूत्र, कान के झुमके, टॉप्स और करीब 7 तोला सोना के साथ 18 हजार की नगदी चोरी कर फरार हो गए। इसकी सूचना अलवर गेट थाना पुलिस को दी गई। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अलवर गेट थाने में दर्ज कराया मामला।
अलवर गेट थाने में दर्ज कराया मामला।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में