Poola Jada
Home » राजस्थान » किशनगढ़ में पत्थर से भरा डंपर जब्त:ड्राइवर गिरफ्तार, नेशनल हाईवे की सर्विस रोड से पकड़ा

किशनगढ़ में पत्थर से भरा डंपर जब्त:ड्राइवर गिरफ्तार, नेशनल हाईवे की सर्विस रोड से पकड़ा

गांधीनगर थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अजमेर-जयपुर नेशनल हाईवे की सर्विस रोड के पास से अवैध पत्थरों से भरा एक डंपर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है।

सीओ सिटी अजेय सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सहायक पुलिस अधीक्षक अजेय सिंह राठौड़ की सूचना पर गांधीनगर पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर डंपर को रोका। जांच के दौरान पाया गया कि डंपर बिना लाइसेंस के अवैध पत्थरों का परिवहन कर रहा था। पुलिस ने मौके पर ही डम्पर को जब्त कर लिया।

गेगल थाना क्षेत्र के बुबानी गांव निवासी चालक मेवासिंह (42) पुत्र भैरूसिंह रावत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक छोटूराम, कॉन्स्टेबल रामप्रसाद, हनुमान सहाय और सत्यनारायण शामिल थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद