Poola Jada
Home » राजस्थान » नदबई NH-21 पर पिकअप व पानी के टैंकर की भिड़ंत:पिकअप चालक गंभीर घायल, टैंकर चालक हुआ मौके से फरार

नदबई NH-21 पर पिकअप व पानी के टैंकर की भिड़ंत:पिकअप चालक गंभीर घायल, टैंकर चालक हुआ मौके से फरार

आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर स्थित विनऊआ मोड़ के पास एक पिकअप और पानी के टैंकर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

लोगों ने बताया कि पानी का टैंकर रॉन्ग साइड से चल रहा था, तभी सामने से आ रही पिकअप उससे टकरा गई। हादसे के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी।

घायल चालक को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत में भरतपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान नीतीश चौधरी(24) निवासी छावां, हाथरस (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात सुचारू करवाया। फरार चालक की तलाश जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में