Home » राजस्थान » जयपुर- हाईटेंशन लाइन से बस में आग, कई सिलेंडर फटे:3 की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे; देश में 15 दिन में 5वां बड़ा बस हादसा

जयपुर- हाईटेंशन लाइन से बस में आग, कई सिलेंडर फटे:3 की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे; देश में 15 दिन में 5वां बड़ा बस हादसा

जयपुर में मंगलवार को एक बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। बस में करंट आ गया, जिसके बाद आग लग गई। इससे 3 लोगों की मौत हो गई, 10 मजदूर झुलस गए।

बस में कई गैस सिलेंडर भी रखे थे, जिनमें भी विस्फोट हुआ है। मामला जयपुर शहर से 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, मजदूरों को टोडी स्थित ईंट भट्टे पर लाया जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है।

सबसे पहले देखिए- हादसे से जुड़े PHOTOS…

बस में आग लगते स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया।
बस में आग लगते स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में आग लगने के बाद कई धमाके भी हुए थे। धमाकों का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है। बस में 5 से ज्यादा सिलेंडर थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में आग लगने के बाद कई धमाके भी हुए थे। धमाकों का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है। बस में 5 से ज्यादा सिलेंडर थे।
ग्रामीणों ने बताया कि बस में लगी आग को बुझाने के लिए आसपास के कई इलाकों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया था।
ग्रामीणों ने बताया कि बस में लगी आग को बुझाने के लिए आसपास के कई इलाकों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया था।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कई बार प्रशासन को इन हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए कहा था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कई बार प्रशासन को इन हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए कहा था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

जयपुर के SMS हॉस्पिटल में अलर्ट

बस हादसे की जानकारी मिलते ही जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में टीम को अलर्ट रखा गया है। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी भी मौके पर पहुंचे।

अभी दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। जिला पुलिस की विशेष टीम और सिविल डिफेंस की टीम भी रवाना हो गई हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में