Home » राजस्थान » शाही पीपला में युवक ने किया सुसाइड:पत्नी की मौत के बाद अवसाद में था, जांच में जुटी पुलिस

शाही पीपला में युवक ने किया सुसाइड:पत्नी की मौत के बाद अवसाद में था, जांच में जुटी पुलिस

शाही पीपला में 25 वर्षीय युवक अमरा भील ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक एक महीने पहले पत्नी की मौत के बाद से गहरे अवसाद में था।

घटना की सूचना मिलने पर काछोला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को काछोला अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम और पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमरा भील ने मानसिक तनाव के कारण यह कदम उठाया। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना के समय युवक शराब के नशे में था। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक