Home » राजस्थान » होटल में विधवा महिला को धोखे से बुलाकर किया रेप:पति की मौत के बाद परिचित ने बढ़ाई नजदीकी, विरोध करने पर शादी करने का दिया झांसा, केस दर्ज

होटल में विधवा महिला को धोखे से बुलाकर किया रेप:पति की मौत के बाद परिचित ने बढ़ाई नजदीकी, विरोध करने पर शादी करने का दिया झांसा, केस दर्ज

जयपुर की एक होटल में विधवा महिला से रेप का मामला सामने आया है। पति की मौत पर आरोपी परिचित ने नजदीकियां बढ़ाकर दोस्ती की। शादी करने का झांसा देकर आरोपी परिचित ने देहशोषण किया।

मानसरोवर थाने में पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (मानसरोवर) लखनसिंह खटाना कर रहे है।

आरोपी ने नजदीकियां बढ़ाकर कर ली दोस्ती

पुलिस ने बताया- मानसरोवर की रहने वाली 31 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि परिचित होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत थी। पति की मौत के बाद आरोपी परिचित ने मिलना-जुलना कर नजदीकियां बढ़ा दोस्ती कर ली।

होटल में मिलने का बहाना कर बुलाया

आरोप है कि सितम्बर-2025 में मिलने के बहाने उसे होटल में बुलाया। होटल में बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने किया मना

महिला की ओर से शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने मना कर दिया। धोखे का एहसास होने के बाद पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक