कोटा जिला स्थित रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुल्मी की पाटली नदी के माधव घाट से सोमवार को जागो, जगाओ एकता पदयात्रा का शुभारंभ कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जा रही तीन दिवसीय पदयात्रा में बच्चे, बुजुर्ग, युवा एवं महिलाएं हाथें में तिरंगा थामे चल रहे थे। पदयात्रा से पहले पाटली नदी के माधव घाट पर गंगा पूजन कर चुनरी ओढाई गई।
यात्रा के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए कृषि एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों को एकीकृत कर अखंड भारत की नींव रखी। उन्होंने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि उन्होंने 25 साल की उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ आजादी का बिगुल बजाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 150 वीं जयंती पर उन्हें पूरे देश में याद किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों का उत्थान करने और आर्थिक असमानता दूर करने का कार्य कर रहे है।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की प्रंशसा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की जनता को सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा एवं चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं रखी। मदन दिलावर ने साक्षात भागीरथ बनकर पाटली नदी को पुनर्जीवित किया है। पूरी तरह से खो चुकी इस नदी के बारे में जब उन्हें पता चला तो उन्होंने इसे पुनर्जीवित करने में पूरी शक्ति लगा दी।
इस अवसर पर शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने विभिन्न रियासतों का एकीकरण कर देश को एकता के सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने एवं बिरसा मुण्डा की 150 वी जयंती पूरा देश मना रहा है। उन्होंने कहा कि पाटली नदी के घाट पर आज इस पदयात्रा का शुभारंभ हो रहा है। यह नदी विलुप्त थी, लेकिन 5 करोड़ रूपये व्यय कर इसे नया जीवन दिया गया है। इसके पानी से 50 हजार बीघा जमीन सिंचित होगी। उन्होंने कहा कि रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देने के लिए यहां की जनता का ऋणी हूं। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी गई है। रामगंजमंडी क्षेत्र में देश की सबसे चौड़ी टनल बन रही है। यहां देश का पहला सैनिक स्कूल खुलेगा। वेद पाठशाला में वेदों के मंत्र गूंजेंगे और संस्कृत कॉलेज में छात्र हमारी प्राचीन भाषा संस्कृत का अध्ययन करेंगे।
शुभारंभ समारोह में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एवं शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मंच पर आमंत्रित संतों एवं स्वच्छकारों पर फूलों की वर्षा की और चरण प्रक्षालन कर सामाजिक समरस्ता का संदेश दिया।
बर्तन बैंक का शुभारंभ
इस अवसर पर भानपुरा पीठ के संत रोहित नागर एवं शिक्षा मंत्री दिलावर ने ग्राम पंचायत जुल्मी के लिए स्थापित बर्तन बैंक का शुभारंभ किया। दिलावर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में बर्तन बैंक स्थापित किए जाने का कार्य किया जा रहा हैं ताकि डिस्पोजेबल आइटम का उपयोग कम हो।
कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पाटली नदी के किनारे बरगद का पेड़ लगाया।






